दुनिया में बहुत से देश हैं, अधिकतर देशों की भाषा और रहन-सहन से लेकर खान-पान तक का तरीका अलग-अलग होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे देश के बारे में जहां की महिलाएं तलाक को कलंक मानती हैं, यहां पर बड़े पेट वालों को संपन्न माना जाता है.

जिम्बाब्वे देश का नाम तो आपने सुना ही होगा. ये देश अफ्रीकी महाद्वीप के दक्षिणी भाग में जाम्बेजी और लिम्पोपो नदी के बीच स्थित है. इसे आधिकारिक तौर पर जिम्बाब्वे गणराज्य के नाम से जाना जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिम्बाब्वे के बारे में कुछ रोचक जानकारियां.

जिम्बाब्वे में दूसरे देशों की अपेक्षा तलाक के मामले बहुत कम आते हैं क्योंकि यहां की महिलाएं तलाक को एक कलंक की तरह मानती हैं और तलाक लेने से बचती हैं. यहां पर बड़े पेट वालों को संपन्न माना जाता है. यहां के लोगों का मानना है कि जिनका पेट बड़ा है वो धनवान होते हैं और उन्हें हर रोज पर्याप्त मात्रा में मांस खाने को मिलता है.

जिम्बाब्वे दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां पर 16 आधिकारिक भाषाएं हैं. यहां की तकरीबन 70 फीसदी आबादी शोना भाषा बोलती है. जिम्बाब्वे की कोई आधिकारिक मुद्रा नहीं है, यहां अमेरिकी डॉलर का ही इस्तेमाल किया जाता है. पहले यहां की आधिकारिक मुदा्र जिम्बाब्वे डॉलर के नाम से थी मगर साल 2009 में इसे खत्म कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here