image credit-getty

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार अभियान में श्मशान-कबिस्तान का फिर से जिक्र छिड़ गया है. इससे पहले 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया था और यूपी में बंपर जीत हासिल की थी.

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बांगरमऊ सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि आबादी के अनुपात से श्मशान और कब्रिस्तान होने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर गांव में एक मुसलमान है तो भी बड़ा कबिस्तान होता है, हम लोग अपने खेतों की मेढ़ पर या गंगा किनारे दाह संस्कार करते हैं. क्या ये अन्याय नहीं है.

image credit-getty

साक्षी महाराज ने कहा कि हमारी ये मजबूरी नहीं है, मजबूरी ये है कि हमारी धैर्य और शालीनता की परीक्षा न ली जाए. बता दें कि उन्नाव की बांगरमऊ सीट से कुलदीप सिंह सेंगर विधायक थे. उनकी सदस्यता रद्द होने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

बीजेपी ने यहां से पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां से आरती बाजपेई, बसपा ने महेश पाल तो समाजवादी पार्टी ने सुरेश पाल को प्रत्याशी बनाया है. यूपी की सभी सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 10 नवंबर 2020 को आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here