बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है. आज शाम पांच बजे से पहले चरण की 71 सीटों के लिए प्रचार का शोर थम जाएगा. 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनैतिक दल पूरा दमखम लगा रहे हैं.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज खाद्य वस्तुओं की बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा. वो प्याज की माला पहने नजर आए. तेजस्वी ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से आम आदमी त्राहिमाम कर रहा है. काम धंधा ठप्प है. किसान, मजदूर, नौजवान और व्यापारी वर्ग को खाने के लाले पड़ रहे हैं. छोटे व्यापारियों को बीजेपी सरकार ने मार दिया है. महंगाई बढ़ने पर ये लोग प्याज का माला पहनकर घूमते थे, अब हम उन्हें ये सौंप रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्याज 100 रुपये के करीब पहुंचने वाला है. रोज़गार नहीं है, लोगों के खाने के लाले पड़े हैं. प्याज 50-60 रुपये किलो होने पर प्याज का रोना जो लोग रोते थे अब ये लोग कहां हैं, अब तो प्याज 80 के पार है. देशभर में गरीबों को पूछा नहीं जा रहा है.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नितीश कुमार को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 60 घोटाले हुए हैं, जिसमें करीब 30,000 करोड़ के खजाने की सेंध मारी गई. आपदा की घड़ी में भी पैसे का कोई हिसाब नहीं मिला. भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है, बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो पाता. नीतीश जी ने एक परंपरा बना दी है कि एक भी काम बिना चढ़ावे के नहीं हो पाता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here