image credit-social media

आज की व्यस्त जिंदगी के दौरान इंसान को पैसों के आगे अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं रहती है. कभी-कभी तो वो इतना अधिक व्यस्त हो जाता है कि वह अपनी बातों को भी दूसरे के साथ शेयर नहीं कर पाता है.

इस दौरान वो हंसना, बोलना और खुश रहना सबकुछ भूल जाता है जो कि समय के बीतते-बीतते तनाव का रुप ले लेती है. इसके बाद वो ऐसा कदम उठा लेता है जैसा काम उसको नहीं करना चाहिए, इस दौरान कहीं ना कहीं उसके जेहन में परिवार का भी ख्याल नहीं आता है.

इसी तनावग्स्त जिंदगी से बाहर लाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहे हैं.

बेटीः मैं पडोसी से प्यार करती हूं और उसके साथ भाग रही हूं.
बापः थैंक गॉड…मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.
बेटीः पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो अम्मी रख कर गई है.
पिताः बेहोश..

जोक्सः2

पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है कि मैं कैसी लग रही हूं.
पति कसम से दिल कर रहा है कि तुझे पाकिस्तान फेंक आऊं.
पत्नीः क्या मतलब..?
पतिः बम लग रही है बम

जोक्सः

पति ने पत्नी को मैसेज कियाः आज रात डिनर में मेरे कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना..
इस पर पत्नी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई..
फिर पति ने दूसरा मैसेज कियाः मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा.
पत्नी ने झट से रिप्लाई कियाः ओ माय गॉड सच्ची..
पतिः नहीं..वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला कि नहीं, वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज ही नहीं मिला

जोक्सः4

शर्मा जी इस समय आपको आराम की सबसे अधिक जरुरत है. मैं आपको कुछ नींद की गोलियां दे रहा हूं, इन्हें रात को अपनी पत्नी को खिलाकर सोना..

जोक्सः5

एक ढोल वाला शादी में ढोल बजा रहा था उसके ढोल के दोनों तरफ महिला के फोटो लगा लगे थे. ये देखकर एक बुजुर्ग ने कहाः तुम सुंदरता के पुजारी लगते हो..
ढोल वालाः पुजारी जैसी कोई बात नहीं है..
एक तरफ मेरी सास का फोटो है और दूसरी तरफ आप समझ गए ही होंगे. घर पर तो मौका मिलता नहीं है इसलिए यहां दे दनादन कूटता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here