
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में आज साइकिल यात्रा निकाली जा रही है.
लखनऊ में साइकिल यात्रा निकालने से पहले आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार से प्रदेश का हर वर्ग नाराज है. दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है.
अखिलेश ने कहा कि पहले हम कहते थे कि आगामी चुनाव में हमें 350 सीटें मिलेंगी मगर भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता इस कदर नाराज है कि वो हमें 400 सीटें जितवा सकती है. उन्होंने कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को ढूंढे प्रत्याशी नहीं मिलेगा.
कोरोनाकाल का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार के मिस मैनेजमेंट की वजह से हमने हजारों लोगों को खो दिया. लोगों को आक्सीजन और दवाई तक नसीब नहीं हुई.

किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके सत्ता में आई थी, अब वो बताए कि आमदनी कहां दोगुनी हुई.
भाजपा सरकार के विकास के दावों के का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि विकास की स्थिती ये है कि अजा भी सपा सरकार में किए गए कामों के फीते काटे जा रहे हैं या तो उनका नाम बदला जा रहा है.
भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को लैपटाप चलाना नहीं आता इसलिए उन्होंने लैपटाप नहीं बांटा.
बता दें कि आज जनरेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव सपा कार्यालय से जनरेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल चलाई. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.