देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के आगे स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां बौनी साबित हो रही हैं. हालात ये हैं कि अस्पतालों में न तो बैड उपलब्ध हैं और न ही जरूरी दवाईयां. ऑक्सीजन का संकट तो इस कदर है कि इसके अभाव में न जानें कितने लोगों की सांसें थम चुकी हैं.

कोरोना संकट के इस दौर में एक तरफ जहां अपने अपनों का साथ छोड़कर उनसे मुंह मोड़ रहे हैं तो तमाम ऐसे भी फरिश्ते नुमा इंसान हैं जो बिना किसी स्वार्थ के लोगों की दिनरात मदद कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में भी कोरोना का संक्रमण बहुत बुरी तरह से फैला हुआ है. इस समय संक्रमितों को सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन सिलेंडरों की है जो आसानी से नहीं मिल रहे हैं.

ऐसे कठिन दौर में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता और युवा सपा नेता मोहम्मद शाहरूख लगातार लोगों तक ऑक्सजीन सिलेंडर पहुंचाने का नेक काम कर रहे हैं.

अभिमन्यु ने बताया की वे स्वयं और सपा नेता मो शाहरुख खलीफा लगातार जाजमऊ, लालबंगला, श्याम नगर, बिरहाना रोड, हालसी रोड, ओमपुरवा, हरबंशमोहाल में संक्रमित परिवारों को सिलिंडर भेजने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने आस पास अपने संसाधनों से सिलिंडर की व्यवस्था करके लोगों को मदद पहुंचाने का काम शुरू किया, अन्य लोग भी जिनके पास सिलिंडर उपलब्ध थे वे भी लगातार अपने सिलिंडर मदद के लिए दे रहे हैं.

सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की जहां जहां से जानकारी मिल रही है की ऑक्सीजन दर कम हो गया है वहां के लिए सिलिंडर लेकर भरवा के पहुँचवा रहे हैं या खुद के सिलिंडर ही उपलब्ध करवा रहे हैं.

अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की लगातार इस काम में हर धर्म हर वर्ग के लोग सहयोग कर रहे हैं. रमज़ान के बावजूद मो शाहरुख रात भर लाइन में लग कर सिलिंडर भरवा रहा है. इस भयावह माहौल में भी किसी के जज़्बे में कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जाजमऊ के लोग तो मो शाहरुख को ऑक्सीजन मैन कहके बुलाते हैं.

अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार वे मरीजों के घर पर सिलिंडर के अलावा भोजन भिजवाने का काम भी कर रहे हैं. सपा व्यापार सभा के प्रदेश सचिव व वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,सपा व्यापार सभा के कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल व व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार समेत मुख्य पदाधिकारी लगातार मदद कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here