देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. अब तक आए नतीजों से ये साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में दीदी का जलवा कायम है. भाजपा यहां मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस और वाम दल के गठबंधन को घोर निराशा हाथ लगी है.

केरल में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यहां एक बार फिर एलडीएफ की सरकार बन रही है. यहां पर यूडीएफ को निराशा हाथ लगी है. भाजपा को केरल से एक भी सीट नहीं मिली है. असम और पुडुचेरी में बीजेपी सरकार बनाती दिखाई दे रही है.

तमिलनाडु में बड़ा बदलाव देखने को मिला है यहां पर डीएमके को बहुमत मिला है और एआईडीएमके सत्ता से बाहर हो गई है. विधानसभा चुनाव भले ही पांच राज्यों में हुए हों मगर सबकी निगाहें पश्चिम बंगाल के चुनाव नतीजों पर ही टिकी हुई थी.

यहां पर टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी मगर चुनाव नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी ने एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम बड़े नेताओं ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी.

हालांकि नंदीग्राम से ममता बनर्जी चुनाव हार गई हैं. यहां पर बेहद कड़े मुकाबले में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हरा दिया. पहले ये सूचना आई थी कि ममता बनर्जी 1200 वोटों से जीत गई हैं मगर बाद में ये बताया गया कि ममता बनर्जी हार गई हैं. बता दें कि अभी तक फाइनल नतीजे नहीं आ पाए हैं. अंत तक कुछ बदलाव संभव है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here