समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आह्वाहन पर एक अक्टूबर को प्रदेश की सभी तहसीलों में योगी सरकार के खिलाफ सपाई धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सपा नेता बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई के खिलाफ आज सड़कों पर हैं.

मुरादाबाद सदर तहसील में धरने के दौरान सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान पर इतने मुकदमे इसलिए दर्ज किए जा रहे हैं क्योंकि वो मुसलमान हैं और मुस्लिमों की आवाज उठाते हैं.

उन्होंने कहा कि ये सब इसलिए भी हो रहा है कि हिंदुस्तान के आम मुसलमान को ये दिखाया जा सके कि अगर आपके नेता पर इतने मुकदमे दर्ज हो सकते हैं तो आपके साथ क्या कुछ नहीं हो सकता. एसटी हसन ने कहा कि 70 साल के इतिहास में किसी आदमी पर इतने मुकदमे दर्ज नहीं किए गए जितने बीजेपी सरकार में आजम खान पर हुए हैं.

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वाहन पर आज प्रदेश के सभी जिलों में सपा कार्यकर्ता यूपी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं. सपा का कहना है कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है और सीएम योगी सिर्फ बैठकें कर रहे हैं. अपराध रोकने के बजाए आंकड़ों को छिपाने का खेल चल रहा है. थानों में लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here