उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख 35 हजार 757 पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से एक लाख 76 हजार 677 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या महज 55538 है.

उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विधायक अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. समाजवादी पार्टी के भी कई बड़े नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सपा कार्यालय लखनऊ में कार्यरत कुछ लोगों में कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने के बाद जब जांच कराई गई तो कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.

इसी को देखते हुए सावधानी और बचाव के तौर पर पार्टी आलाकमान की ओर से कार्यालय को अगले सोमवार तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जितना बता रही है कोरोना संक्रमण उससे कहीं ज्यादा ही दिखाई दे रहा है.

उन्होंने कहा कि इतने प्रयत्नों और प्रोटोकाल के बाद भी कोरोना मंत्रियों, सांसदों, विधायकों तक को अपना शिकार बना रहा है. इधर रोजाना अपराध का ग्राफ बढ़ता ही दिखाई देता है. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल बहुत की बुरा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में विकास कार्य हो रहे थे. भाजपा राज में विकास ठप्प हो गया है. हर तरफ अराजकता और संवेदनशून्यता व्याप्त है. जनता त्रस्त है और वह सन् 2022 में भाजपा से निजात पाने के लिए संकल्पित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here