समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की ओर से आज कानपुर के कल्याणपुर इलाके में छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और ठेकेदारों के बीच व्यापारी चौपाल का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए और उन्होंने अपनी समस्याएं रखी.

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कारोबार से ही आर्थिक सुदृढ़ता आती है जो देश की रीढ़ है. केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण व्यापार बंद हो रहें है और रोज़गार सिमट रहें हैं. बेरोज़गारी 45 वर्षों में चरमोत्कर्ष पर है. व्यापारी 2022 में अखिलेश यादव की सरकार प्रदेश में बनवाने का मन बना चुके हैं.

कल्याणपुर के खुदरा व्यापारियों ने कहा कि ई-कॉमर्स से कारोबार ठप हो गया है. कारोबार के आनलाइन होने से भी व्यापारी पीड़ित हैं. व्यापारी को अपने हित वाले नियम आयकर अधिकारियों को बताने पड़ रहे हैं. अधिकारी निरंकुश हैं. माल की पहुंच के लिए दिए जाने वाला समय पर्याप्त नहीं हैं इससे भी व्यापारी परेशान है.

व्यापारी पवन का कहना था कि अधिकारियों द्वारा अनावश्यक रूप से टैक्स लगाया जा रहा है. व्यापारी अधिकारियों के चंगुल में फंसता जा रहा है और अवैध वसूली का शिकार हो रहा है. आज छोटे व मंझौले व्यापारियों की दशा दयनीय हो गई है, उनकी आजीविका बामुश्किल ही चल पा रही है.

समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कुमार का कहना था कि जीएसटी में कई विसंगतियां हैं. नियम स्पष्ट नहीं हैं. टैक्स रहित सामान पर भी टैक्स देना पड़ रहा. दी गईं छूट का लाभ नहीं मिल रहा.

चौपाल में अभिमन्यु गुप्ता, विनय कुमार, शेषनाथ यादव, मो इमामुद्दीन, चंदी गुप्ता, मेराज, शाहीन फातिमा, आज़ाद खान आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here