IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सीएम योगी के मिशन शक्ति अभियान के तहत इटावा जिले में छात्राओं ने एक दिन के लिए थानेदार बनकर जनता की समस्याओं को सुना. छात्राओं ने अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर वाहन चेकिंग भी की. गौरतलब है कि जब वो चेकिंग कर रही थी तो इस दौरान उसके पिता भी बगैर हेलमेट के ही घूम रहे थे. अचानक सामने उनकी ही बेटी जो कि थानेदार थी उनके सामने आ गई.

बेटी ने इस दौरान खाकी का फर्ज अदा करते हुए और ड्यूटी दोनों के फर्ज को निभाते हुए पिता का चालान काटकर वहां पर मौजूद लोगों के सामने एक मिसाल भी पेश की इसके अलावा सबक भी सिखाया. उनके द्वारा लिए गए एक्शन पर वहां मौजूद सिपाही भी हैरान रह गए.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

बालिका दिवस पर थाना ऊसराहार में थाना प्रभारी पद पर आकांक्षा गुप्ता तो सब इंस्पेक्टर के पद को कृति ने संभाला. आकांक्षा ने सर्वप्रथम थाने का निरीक्षण किया. सभी पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त करने के बाद थाने में फरियाद लेकर आए भोले सक्सेना के प्रार्थना पत्र को लेकर सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा को उस पर आवश्यक कार्रवाई करन के निर्देश दिए.

थाना प्रभारी अमरपाल सिंह और पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे में गश्त भी की. चेकिंग के दौरान आकांक्षा ने बाइक पर बिना हेलमेट जा रहे पिता अरविंद गुप्ता को रुकवाया और चालान काटने के निर्देश दिए इसके साथ ही भविष्य में ऐसा ना करने की सलाह भी दी. थाना प्रभारी का इंचार्ज भले ही एक दिन के लिए मिला हो लेकिन आकांक्षा को पुलिस के कामकाज को नजदीक से देखने का मौका मिला तो वो बेहद खुश नजर आई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here