समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर आज प्रदेशभर में सपाइयों ने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. यूपी के हर जिले में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और किसानों के हक में आवाज बुलंद की. उन्होंने कृषि बिल 2020 का विरोध किया.

कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के 11 सदस्यीय दल ने कन्नौज के अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान कन्नौज सदर विधायक अनिल दोहरे, छिबरामऊ के पूर्व विधायक अरविन्द यादव, संजू कटियार, नीलू यादव, संजय दुबे, कलीम खाँ, कल्याण सिह दोहरे, कैस खान, दिनेश यादव, राजेश पाल आदि रहे.

हरदोई समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों ने केद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि व श्रमिक विरोधी विधेयक को वापस लिये जाने से सम्बंधित ज्ञापन प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदया को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से सौंपा गया.

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों की वजह से किसानों व श्रमिकों के हितों को गहरा आघात लगा है.

उन्होंने कहा कि इन नीतियों से कारपोरेट घरानों को ही फायदा होगा, किसानों व श्रमिकों की बदहाली और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अब अनन्दाता को ही हर तरह से निशाना बनाया जा रहा है. यदि समय रहते कृषि व श्रमिक बिल वापस नहीं लिया गया तो देश प्रदेश की खेती बर्बाद हो जायेगी मजदूर बँधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे.

इस मौके पर सरताज खां, शराफत अली, पदमराग सिंह यादव, सुभाष पाल, वीरेन्द्र सिंह यादव वीरे, अनिल सिंह वीरु, अजय पाल सिंह आदि मौजमद थे.

सपा मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में सपाई किसान बचाव, मजदूर बचाव, देश बचाव के नारे लिखी तख्तियां लेकर निकले और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. इस मौके पर सपाइयों ने कहा कि सरकार जो बिल किसानों के खिलाफ लाई है अगर उसे वापस न लिया गया तो हम सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.

इस मौके पर टीम अखिलेश यादव सोशल मीडिया समाजवादी डिजिटल फोर्स प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी इंजीनियर अभिषेक यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, हरिप्रसाद दुबे अखिलेश यादव, चंद्रदेव राम करेली, बेचर बेचई सरोज वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here