Image credit- ANI

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज बिगुल फूंक दिया है इसी के साथ सूबे में धारा 144 लागी कर दी गई है. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है.
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए इस बार तीन चरणों में मतदान होगा.

कोरोना की वजह से इस बार के चुनाव में बहुत कुछ बदला बदला सा नजर आएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी जानकारियां दी. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा, पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर है.

तीन चरण में होगा मतदान

दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है.
दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 17 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर होगी.

चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस बार मतदान का समय बढ़ा दिया गया है. इस बार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट ड़ाले जाएंगे इसके पहले 5 बजे तक ही वोट डाले जाते थे. नामांकन में भी मात्र दो ही गाड़ियों की इजाजत दी गई है इसके पहले प्रत्याशी भारी भरकम जूलूस के साथ नामांकन कराने जाते थे जो इस बार कोरोना वायरस के कारण संभव नहीं हैं.

29 सितंबर को उपचुनाव का बजेगा बिगुल

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही उम्मीद जताई जा रही थी कि यूपी में 8 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया जाएगा. इसके पहले भी चुनाव आयोग की ओर से घोषणा की गई थी कि बिहार में विधानसभा चुना के साथ ही यूपी में भी उपचुनाव की घोषणा की जाएगी हालांक ऐसा नहीं हो पाया.

लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग 29 सितंबर को देश के बाकी राज्यों में उपचुनाव की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग का तर्क है कि 3 से 4 राज्यों की तरफ से उपचुनाव के आयोजन को लेकर कुछ रिजर्वेशंस किया गया है, इस पर बैठक के बाद 29 सितंबर को घोषणा की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here