लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी की अगुवाई में सपाई राजधानी लखनऊ स्थित जेपी इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया. इसके अलावा सपा मुख्यालय में भी जयप्रकाश नारायण की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया गया.

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में मजबूत नहीं मजबूर सरकार है. हर मोर्चे पर यह विफल है. समाजवादी सरकार के समय हुए विकासकार्यों से भाजपा चिढ़ी हुई है. अन्यथा लोकनायक जेपी अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र की उपेक्षा से क्या संकेत मिलता है? प्रदेश के भव्य स्थलों में से एक यह केन्द्र भाजपा सरकार की आंखो में खटक रहा है इसीलिए उसको बर्बाद किया जा रहा है.

IMAGE CREDIT-GETTY

उन्होंने कहा कि चूंकि भाजपा नेतृत्व का स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान था. इसलिए उन्हें जेपी सेंटर की महत्त्व और आवश्यकता का क्या अंदाजा हो सकता है? यह सेंटर लोकतंत्र की प्राण प्रतिष्ठा का मंदिर होता जहां भारत के गौरवशाली अतीत के साथ समाजवादी विचारधारा का भी इतिहास अंकित किया गया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता को संविधान की परिधि में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. संविधान किसी को भी मनमानी और स्वेच्छाचारी आचरण की अनुमति नहीं देता है. सत्ता द्वारा जनता का अपमान करने अथवा विपक्ष के प्रति रागद्वेष की भावना से लोकतंत्र आहत होता है. सत्ता के शीर्श पर बैठे लोग विपक्ष को अपमानित करेंगे तो लोकतंत्र का सम्मान कैसे बचेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here