देश व प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने सरकारों से लेकर आम जनता की चिंताएं बढ़ा दी हैं. कोरोना के अचानक बढ़े मामलों के आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कम पड़ती नजर आ रही हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम बढ़े शहरों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने और आम आदमी को इस संक्रमण से बचाने के लिए आज से समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज से आम जनता के बीच मास्क और सैनिटाइजर वितरण अभियान का शुभारंभ कर दिया है.

अभियान की अगुवाई कर रहे सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर सबसे ज्यादा जरूरी है. सभी लोग मास्क पहनें इसीलिए इसका निशुल्क वितरण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि दवा कारोबार से जुड़े वरिष्ठ व्यापारी हिमांशु पेशवानी ने 5000 मास्क संगठन को वितरण के लिए निशुल्क दिए. मास्क वितरण के दौरान अभिमन्यु गुप्ता ने पुलिस से मास्क चेकिंग के नाम पर आमजन व व्यापारियों से अमानवीय व्यवहार न करने की अपील की.

पुलिस महकमें को ये भी सुझाव दिया गया है कि चालान के साथ मास्क वितरित करें. पुलिसकर्मियों ने सुझाव मानते हुए 100 मास्क रख लिए. अभिमन्यु गुप्ता ने दुकानदारों व ठेले वालों से बिना मास्क सामान न बेचने की अपील भी की.

व्यापारी नेता हिमांशु पेशवानी ने ई रिक्शा वालों से मास्क के बिना ग्राहक न बैठाने की अपील की, साथ ही हिमांशु ने केंद्र सरकार से मास्क व सैनीटाइजर को जीएसटी मुक्त करने की मांग रखी.

शुभ गुप्ता ने चुनावी सभा को पूर्ण रूप से स्थगित करने की मांग रखी. इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, हिमांशु पेशवानी, शुभ गुप्ता, किशन जायसवाल आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here