जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जबकि उत्तर पश्चिम राजस्थान में चक्रवाती सर्कुलेशन है. जिसके प्रभाव से मौसमी गतिविधियों में बदलाव हो रहा है. पश्चिमी हिमालय के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, करनाल और आस-पास के इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है. हिमाचल प्रदेश के ऊँचे इलाकों में बर्फ़बारी हुई है. जिससे पहाड़ सफ़ेद बर्फ की चादर से ढक गए हैं.

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे में कई जगहों पर बारिश व मौसम खराब होने की संभावना है. बताया गया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक ट्रफ़ चक्रवाती सर्कुलेशन से हरियाणा और दिल्ली में फ़ैल रहा है. जबकि उत्तर-दक्षिण ट्रफ़ दक्षिण केरल से मध्य महाराष्ट्र तक तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक फैला हुआ है.

स्काइमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान ऊपरी हिमपात के साथ पश्चिमी हिमालय के कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि के अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और साथ-साथ उत्तर पश्चिमी के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफ़ान, धूल भरी आंधी और बारिश हो सकती है. राजधानी दिल्ली में भी आंधी आ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here