समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक व्यापार सभा के प्रदेश कार्यालय दारूलशिफा में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक संजय गर्ग ने की व संचालन प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने किया.

प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा की आज भाजपा की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश में व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है. नोटबन्दी, जीएसटी, लॉकडाउन की सबसे बड़ी मार तो प्रदेश के छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों व फैक्ट्री मालिकों पर पड़ी. लॉकडाउन के बाद पहले बजट में छोटे व्यापारियों ने बहुत सी राहतों की उम्मीद लगाए रखी थी पर संवेदनहीन भाजपा सरकार ने किसी भी राहत पर विचार नहीं किया.

संचालन कर रहे महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग हर कोई कर रहा है पर सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए निर्णय नहीं ले रही. जो भाजपा सत्ता में आने से पहले रोज़ पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करती थी आज वो भाजपा रिकॉर्ड तोड़ कीमतों के बावजूद चुप है. पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि से लागत बढ़ी और मुनाफा घटा.

प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सूद ने कहा की केवल अखिलेश यादव की सरकार में ही व्यापारियों की तरक्की मुमकिन है. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हर कस्बे, हर बाजार, हर मंडी में भाजपा की गलत नीतियों की वजह से छोटा व्यापारी जीवनयापन के लिए परेशान है.

सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया. तय किया गया कि प्रदेश की 403 विधानसभाओं के हर बाजार हर कस्बे में व्यापारी चौपालों का आयोजन कर भाजपा के झूठ व संवेदनहीनता को उजागर किया जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सूद, प्रदीप जायसवाल, यासिर सिद्दीकी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता, पूर्व विधायक कैलाश चौरसिया, प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, मनोज गुप्ता, नंदकिशोर शिवहरे, हृदय गुप्ता, भरत वाधवानी आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here