Image credit: social media

सदियों से चले आ रहे अयोध्या विवाद का शांतिपूर्ण ढ़ंग ने निपटारा होने के बाद जब मंदिर निर्माण का काम शुरू हुआ तो दुनियाभर से इसके लिए दान मिलने लगा. भगवान राम को मानने वाले भक्तों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान देने का काम किया. मंदिर के लिए दान देने का सिलसिला जारी है.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भी मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रूपये का दान दिया है.

अपर्णा यादव ने कहा कि मैंने ये दान स्वेच्छा से दिया है. मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं ले सकती, अतीत कभी भी भविष्य के बराबर नहीं होता है.

शुक्रवार को अवध प्रांत के प्रचारक कौशल और कार्यवाह प्रशांत भाटिया मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव के आवास पहुंचे और 11 लाख का चेक प्राप्त किया.

सपा सरकार के दौरान राम मंदिर गोलीकांड को लेकर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि जो पहले हुआ और जिन परिस्थितियों में हुआ वो बहुत दुखद था. जो बीत गया अब उसे बदला नहीं जा सकता, अब मैं उसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं. बता दें कि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए लगभग डेढ़ लाख टोलियां देशभर से दान एकत्रित कर रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here