कृषि कानूनों के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में समाजवादी घेरा चौपाल का आयोजन किया गया. सपा नेताओं ने गांव-गांव में जाकर चौपाल लगाई और किसानों से संवाद कर उन्हें कृषि कानूनों की खामियों से अवगत कराया.

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने शुक्लागंज के आसपास चौपाल लगाई. उन्होंने कहा कि किसान भाजपा राज में सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार हुआ है. भाजपा सरकार ने किसानों से किया अपना एक भी वादा तो निभाया नहीं उल्टे किसान विरोधी तीन कानून लाकर उसने कारपोरेट के हाथों किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच डाली है.

प्रान्तीय व्यापार मंडल के उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता ने कहा की पूरे देश के किसान इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी किसानों की अपनी पार्टी है. वह किसानों के संघर्ष में उनके साथ है.

 

वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की समाजवादी पार्टी किसान घेरा कार्यक्रम के जरिए किसानों तक अपना समर्थन पहुंचाने के साथ समाजवादी सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दे रही है.

समाजवादी पार्टी हरदोई जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने जिले की सदर विधानसभा के टोलवा आट दानपुर गांव में चौपल लगाई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून ना तो किसानों के हित में ना ही देश हित में है उन्होंने कहा कि देश में 80 % किसान है जिसमें 65 % छोटा किसान है जिसके पास 5 से 10 बीघा खेती है.

ऐसे किसान इस कानून से बर्बाद हो जाएंगे इसलिए देश हित व किसान हित में मोदी सरकार को या काला कानून वापस लेने चाहिए. सपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पाल ने कहा कि किसान देश की नीव है मोदी सरकार किसान को कमजोर कर देश को कमजोर करना चाहती है.

समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध सभा हरदोई के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने हरियावा में चौपाल लगाई और कहा कि मोदी सरकार में लगातार किसानों पर अत्याचार हो रहा है. आज देश के अन्नदाता के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है आज किसान अपने हक़ के लिए आंदोलित है उसके आंदोलन को दबाने का असफल प्रयास कर रही है मोदी सरकार.

आज लगभग 1 महीने पूर्ण हो गए किसान आंदोलन के और इस आंदोलन में अभीतक 32 किसान शहीद हो गए इसके बावजूद भी यह तानाशाही मोदी सरकार और योगी सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं भाजपा सरकार अग्रेजी शासन की तरह आज देश में शासन कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here