पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. बीते शनिवार को बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद सोमवार को बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया.

सुजाता मंडल ने तृणमूल कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया. उन्होंने कहा कि वो खुलकर सांस लेना चाहती हैं और सक्षम पार्टी की सक्षम नेता बनना चाहती हैं.

सुजाता मंडल द्वारा उठाया गया ये कदम उनके पति सौमित्र खान को पसंद नहीं आया है. सौमित्र बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. पत्नी के तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वह लगभग रो पड़े. जबकि सुजाता मंडल ने कहा था कि उनका परिवार और राजनीति दोनों अलग-अलग चीजें हैं. पति के पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये उनके पति पर निर्भर है कि वो क्या करेंगे.

वहीं सौमित्र खान ने कहा कि राजनीति के चलते 10 सालों का रिश्ता ख़त्म हो गया है. अब वो तलाक के लिए पेपर्स फाइल करेंगे. साथ ही सौमित्र ने बीजेपी के लिए और ज्यादा मेहनत से कम करने की बात कही.

सुजाता मंडल ने कहा था कि मैं खुली सांस लेना चाहती हूं. मैं सम्मान चाहती हूं. एक सक्षम पार्टी की सक्षम नेता बनना चाहती हूं. मैं अपनी प्यारी दीदी के साथ काम करना चाहती हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here