ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री इमरती देवी अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. अब उनके एक बयान को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मंत्री के बयान को कांग्रेस ने निशाने पर ले लिया है. हालांकि बीजेपी इस पर चुप्पी साधे हुए है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बुधवार को ग्वालियर में एक बार फिर अपने बयान में कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को अंडे दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अंडा नहीं खाने वाले छात्रों को फल दिए जाएंगे. मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी का स्टैंड पूछा है.

दरअसल कमलनाथ सरकार में जब बच्चों को अंडा देने की तैयारी थी, तब बीजेपी ने धार्मिक भावनाओं के आधार पर इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया था.

वहीं इमरती देवी का कहना है कि मैं कांग्रेस की सरकार में जब मंत्री थी, तब मैंने कहा था कि अंडा सभी के लिए अनिवार्य नहीं है. जो बच्चे खाना चाहते हैं, उन्हें दिया जाएगा. साथ ही जो नहीं खाएंगे, केला और सेव जैसे फल दिए जाएंगे.

कांग्रेस सरकार में बच्चों को अंडा दिए जाने के विचार का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी विरोध किया था. ऐसे में अब फिर अंडा देने के इमरती देवी के बयान ने बीजेपी को असहज कर दिया है. जबकि कांग्रेस इस बयान को चुनाव से पहले भुनाने में जुट गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here