बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. अफरीदी जब भी मैदान में खेलने उतरते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ खो देते हैं. अफरीदी गगनचुंबी शॉट्स के लिए जाने जाते हैं.

अफरीदी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो मगर उनके खेलने का अंदाज आज भी लोगों का दिल जीत लेता है. हाल ही में पाकिस्तान में शुरू हुई नई क्रिकेट लीग मेगा स्टार्स लीग 2022 को उन्होंने लॉच किया है. पहले मुकाबले में लाहौर महाराजा के खिलाफ कराची नाइट्स की तरफ से खेलते हुए रनों की बरसात कर दी.

दरअस्ल मेगा स्टार लीग 2022 का आगाज 18 दिसंबर से हुआ है. इस लीग का पहला मुकाबला कराची नाइट्स और लाहौर महाराजा के बीच रावलपिंडी स्टेडियम में खेला गया. लाहौर महाराजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.

कराची नाइट्स की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे धुरंधर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने मात्र 8 गेंदों में ही 30 रन ठोक डाले जिसमें 3 चौके और तीन छक्के शामिल थे. अफरीदी के अलावा इंजमाम उल हक ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहरा पेश किया. कराची नाइट्स ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए.

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर महाराजा की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. लाहौर महाराज की पूरी टीम महज 106 रनों पर ढेर हो गई.

image credit-social media

बता दें कि शाहिद अफरीदी ने टी-20 क्रिकेट में कुल 329 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 4399 रन बनाए है, इस दौरान उनका उच्च स्कोर 101 का रहा है. वहीं उन्होंने कुल 347 विकेट चटकाए है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज 1996-2018 के दौरान पाकिस्तान टीम का अभिन्न हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने 524 मुकाबले खेलते हुए 476 छक्के (52 टेस्ट, 351 वनडे, 73 T-20) तीनों प्रारूपों को मिलाकर जड़े है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here