ढाका प्रीमियर लीग में मैच के दौरान शाकिब अल हसन गुस्से में अपना आप खो बैठे. नतीजन चार मैचों के लिए उनपर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. शाकिब अब बांग्लादेश में खेली जा रही इस टी-20 लीग में अगले चार मैच नहीं खेल पाएंगे. शुक्रवार को खेले गए मैच में शाकिब अंपायर से एक नहीं बल्कि दो बार भिड़े.

शाकिब गुस्से में स्टंप्स पर लात मारते हुए भी दिखाई दिए, यही नहीं बाद में उन्होंने स्टंप्स उखाड़ भी दिए. हालांकि ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ने मैच के बाद अपने बर्ताव के लिए ट्वीटर के जरिए फैन्स से माफ़ी मांगी थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि शाकिब, मुशफीकुर के खिलाफ एलबीडब्लू की अपील करते हैं और अंपायर के नॉटआउट देने पर वह पहले स्टंप पर लात मारते हैं और फिर अंपायर से भिड़ जाते हैं. शाकिब ने मैच के छठे ओवर के दौरान भी आपा खोया और अंपायर द्वारा कवर बुलाने पर तीनों स्टंप्स को ही उखाड़ दिया था.

मैच के दौरान अपने इस व्यवहार के लिए माफ़ी मांगते हुए शाकिब ने लिखा था कि प्रिय फैन्स और फॉलोवर. मैं माफ़ी मांगता हूं अपना आप खोने और इस तरह से सभी के लिए मैच को बर्बाद करने के लिए, खासतौर पर उन लोगों से जो घर पर बैठकर यह मुकाबला देख रहे थे. मेरे जैसे एक अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए, लेकिन कभी-कभी सब ऑड्स के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ऐसा हो जाता है. मैं टीमों, मैनेजमेंट से, टूर्नामेंट के ऑफिसियल से और टूर्नामेंट के आयोजकों से इस भूल के लिए माफ़ी मांगता हूं. भविष्य में मैं इस तरह का बर्ताव फिर नहीं करूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here