मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए लोगों को गर्मी से राहत दे रहा है. राजधानी दिल्ली में मानसून का आगाज 13 साल बाद जल्दी हो रहा है. संभावना जताई जा रही है कि 15 जून तक मानसून दिल्ली पहुंच सकता है. अनुमान है कि प्री मानसून और मानसून की बारिश इस बार अच्छी खासी होगी. मानसून की शुरुआत भी अच्छी रहेगी.

मौसम विभाग ने राजधानी में कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. बारिश का यह दौर पूरे हफ्ते चल सकता है.

Image credit: social media

13 साल पहले साल 2008 में मानसून 15 जून को राजधानी पहुंचा था. आमतौर पर मानसून जून के अंत में या जुलाई के पहले हफ्ते में पहुंचता है. 2003 से अब तक सिर्फ 2008 में ही मानसून 15 जून को दिल्ली पहुंचा था.

स्काईमेट वेदर के महेश पलावत के मुताबिक मानसून के सामान्य रहने की संभावना है. जून के बाद जुलाई में भी अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग के रीजनल वेदर फॉरकास्टिंग सेंटर के हेड डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि स्थितियां अनुकूल हैं. नमी का स्तर काफी बढ़ चुका है. नमी भरी हवाएं लगातार दिल्ली पहुंच रही हैं. तापमान कम हो गया है. बादल भी देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि 15 जून को मानसून के राजधानी में पहुंचने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here