IMAGE CREDIT-GETTY

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच चुनाव के पहले हुए गठबंधन ने बहुमत के आंकडे को पार कर लिया लेकिन अभी तक दोनों ही पार्टियों के बीच कैबिनेट और मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है. इन्हीं घटनाक्रमों के बीच गुरुवार को शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के चीफ शरद पवार से मुलाकात की, जिसने महाराष्ट्र की सियासी गर्मी को बढ़ा दिया है.

शिवसेना विधायक दल की बैठक हुई जिसमें शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया है. घटनाक्रम के तेजी से बदलने को लेकर क्या अब महाराष्ट्र में सि’यासी तू’फा’न के संकेत दिखाई देने लगे हैं, इसकी आशंका की जा सकती है.

IMAGE CREDIT-GETTY

गुरुवार को जब शिवसेना विधायक दल के नेताओं के बीच बैठक समाप्त हुई तो एकबारगी लगा कि अब महाराष्ट्र में सियासी गतिरोध पर विराम लगेगा लेकिन संजय राउत, शरद पवार से मिलने के लिए पहुंच गए जिसके बाद ही राज्य में सियासी गर्मी के आसार बढ़ गए, राजनीतिक गलियारों में अब ये भी चर्चा होने लगी है कि अब महाराष्ट्र में किंगमेकर की भूमिका में शरद पवार नजर आ सकते हैं.

संजय राउत के साथ हुई मुलाकात के बाद शरद पवार के आवास पर ही एनसीपी नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे और अजीत पवार सरीखे लोग शामिल रहें, इस बैठक के बाद पार्टी की ओर से बयान दिया कि उन्हें महाराष्ट्र की जनता ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है, ऐसे में शिवसेना के प्रस्ताव के बारे में सोचने का विचार नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here