महाराष्ट्र में बीते एक महीने से जारी सियासी घमासान जल्द ही समापन हो जाएगा. इसका अंत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही होता दिखाई दे रहा है. विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद सबको ये लग रहा था कि बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है और दोनों आसानी के साथ सरकार बना लेंगे मगर ऐसा हुआ नहीं.

शिवसेना ने अपने रूख बदला और बीजेपी से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर डाली. पहले ऐसा लग रहा था कि हमेशा की तरह कुछ दबाव बनाने के बाद मान जाएगी मगर इस बार बीजेपी ने शिवसेना का मिजाज समझने में चूक कर दी जिसका नतीजा ये रहा कि 30 साल पुरानी दोस्ती टूट गई.

बीते शुक्रवार की रात से घटनाक्रम तेजी से बदला और बीजेपी ने बिना शिवसेना के समर्थन के सरकार बना ली. इसके बाद मामले में कई नाटकीय मोड़ आए और अंत में फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ गया. इस पूरी कहानी में हीरो बनकर उभरे एनसीपी मुखिया शरद पवार.

पार्टी में हुए डैमेज को उन्होंने इतनी तेजी से कंट्रोल किया कि हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने पार्टी, परिवार और सरकार सब को बचा लिया. पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा फजीहत बीजेपी की हुई.

कांग्रेस नेता और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शरद पवार अमित शाह देवेंद्र फडणवीस और  पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है 100 सुनार की, एक शरद पवार की.

शत्रुघ्न सिन्हा ने महाराष्ट्र में सरकार निर्माण को लेकर ट्वीट किया है, ‘सर, जल्दबाजी में फैसले, आधी रात को ड्रामा, तड़के दोनों को बधाई, इससे पहले की लोग अपनी बेड टी ले पाते, इस तरह सरकार बनाई गई. बिना किसी प्रोटोकॉल और कैबिनेट मीटिंग के फैसला, जिसमें एक शख्स का अभिमान और दो लोगों की आर्मी थी, और इसके भयावह नतीजे सामने आए (यह लोगों की प्रतिक्रिया है सर, मेरी नहीं).

किस बात की जल्दबाजी और चिंता थी सर? जबकि दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे और उनकी टीम थी, दूसरी ओर कांग्रेस के बेहतरीन दिग्गज नेता जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और जाहिर तौर पर लकी मस्कट सोनिया गांधी. जिनके साथ महान मराठा नेता और आज के लौह पुरुष शरद पवार थे. उन्होंने केंद्र के पांव तले की जमीन खिसका दी. जिस वजह से यह इमेज भी वायरल हो रही है. मैं इसे आपको भेज रहा हूं सर, आपकी छवि बिगड़ गई है…सत्यमेव जयते!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here