भारत के युवा खिलाड़ी और आईपीएल में भी दमदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाने वाले शिवम दुबे का जन्म 26 जून सन 1993 को मुंबई में हुआ था. शिवम दुबे ने अपनी पढाई मुंबई के हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल से की थी. इसके बाद ग्रेजुएशन निजी यूनिवर्सिटी से किया था.

इसके अलावा शिवम दुबे ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मुंबई से ही की थी. गौरतलब है कि शिवम दुबे जब महज 6 साल के थे तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था. शिवम दुबे के पिता क्रिकेट सिखाने के लिए मुंबई के निजी अंधेरी वेस्ट इलाके में मौजूद चंद्रकांत पंडित क्रिकेट एकेडमी में भर्ती कराया था.

वहीं शिवम दुबे ने अपनी सारे क्रिकेट का ज्ञान हासिल किया था. इसके बाद शिवम दुबे गी घर की आर्थिक स्थ्ति बेहद खराब होने के कारण शिवम दुबे को 14 साल की उम्र में क्रिकेट से बेहद दूरियां बनानी पड़ी थी लेकिन शिवम दुबे अपने चाचा रमेश दुबे और भाई राजीव दुबे के कहने पर एक बार फिर से क्रिकेट के दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए बल्ले को दोबारा से थाम लिया.

इसके बाद शिवम दुबे ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2018 में मुंबई टीम के खिलाफ खेलते हुए बडोदरा टीम के खिलाफ 1 ओवर में लगातार पांच छक्के मारकर काफी चर्चा में आ गए थे. यहीं से उनको क्रिकेट में अलग पहचान मिल गई थी.

इसके बाद साल 2018 में शिवम दुबे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था. शिवम दुबे ने इस सीजन में काफी घातक बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में भी अपनी एक अलग भूमिका निभाई थी.

इसके अलावा पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए भी शिवम दुबे ने काफी शानदारी बल्लेबाजी की थी. शिवम दुबे ने साल 2021 में अपनी प्रेमिका अंजुम खान से शादी कर ली थी जिसके चलते ये काफी चर्चा में आ गए थे. मुस्लिम लड़की होने की वजह से बड़ा बखेड़ा खड़ा हुआ था. लेकिन कहते है नाकि अगर प्यार सच्चा हो तो दुनिया क्या कर लेगी. इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here