IMAGE CREDIT-GETTY

सपा मुखिया अखिलेश यादव और प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव की राहें अभी भी जुदा ही नजर आ रही हैं. रविवार को गाजीपुर के रास्ते कुशीनगर जा रहें प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने इस बात का इशारा किया है कि वह दोनों करीब आए, लेकिन उन्होंने कहा कि अब प्रसपा का सपा में विलय तो नहीं हो सकता लेकिन इस बात की गुंजाईश है कि दोनों ही पार्टियों में गठबंधन हो सके.

प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को गाजीपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इसके बाद कासिमाबाद महाविद्यालय में कार्यकर्ताओं से वार्ता की.

IMAGE CREDIT-GETTY

इस दौरान सपा के साथ जुड़ाव को लेकर किए गए सवाल में उन्होंने कहा कि अब पार्टी का विलय़ तो नहीं किया जा सकता है लेकिन इस बात की गुंजाईश है कि सपा के साथ आने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए गठबंधन किया जा सके.

अयोध्या मामले को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने जो भी फैसला दिया है वह स्वागत योग्य है. समाज का हर व्यक्ति आपस में भाईचारा बनाकर रखे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवपास सिंह यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here