बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के सात बड़े नेताओं की छुट्टी कर दी है. एक साथ निकाले गए इन सात नेताओं में मायावती के बेहद करीबी नेता भी शामिल हैं. इन सभी नेताओं पर ये गाज अनु’शासनहीनता और पार्टी वि’रोधी गति’विधियों के कारण गिरी है.

बहुजन समाज पार्टी के आगरा के जिला अध्यक्ष संतोष आनंद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी के नीति निर्धारकों में शामिल और बसपा सुप्रीमों मायावती के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड़, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमार, पूर्व एमएलसी वीरू सुमार, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतेन्दु अरुण, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मलखान सिंह व्यास, पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह को पार्टी से बाहर किया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से कुछ नेता जल्द ही समाजवादी पार्टी के दामन को थाम सकते हैं. लेकिन इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में ये तस्वीर साफ हो सकती है.

हालांकि पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमार और पूर्व एमएलसी वीरू सुमार का कहना है कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, बोले अगर ऐसा हुआ तो बहन जी(मायावती) के सामने अपना पक्ष जरुर रखेंगे.

बसपा जिलाध्यक्ष संतोष आनंद ने कहा कि ये सभी नेता लगातार पार्टी वि’रोधी ग’तिविधियों में शामिल रहे हैं. अनु’शासनहीनता कर रहे थे. जबकि कई बार पार्टी की ओर से चे’तावनी दी गयी थी. मगर सुधार न आने के कारण पार्टी से बाहर किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here