उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. जल्द ही यहां पर पंचायत चुनाव होने हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में होने वाले ग्राम प्रधान और सदस्यों के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी.

शिवपाल यादव ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर समिति के निर्णय के आधार पर प्रत्याशियों का चयन करके प्रसपा चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की सभी सीटों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी की भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक पंचायत चुनावों का सवाल है, हमारी पार्टी ने ग्राम पंचायतों के चुनावों में किसी तरह की दिलचस्पी न लेने का फैसला किया है.

क्षेत्र पंचायत के चुनाव को प्रदेश की सभी जिला इकाइयों पर छोड़ दिया है. वो अपने विवेक के अनुसार निर्णय ले सकती हैं. अगर वो पार्टी से सलाह मांगेंगी तो उसपर विचार किया जाएगा.

बता दें कि शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उन्होंने कई बार ये बयान दिया है कि बिना उनकी पार्टी का सहयोग लिए इस बार यूपी में किसी भी दल सरकार बनना मुश्किल हैं.

इन दिनों ओमप्रकाश राजभर से भी उनकी नजदीकी चल रही है. हो सकता है कि वो संकल्प भागीदारी मोर्चा में शामिल हो जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here