युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने प्रयागराज में आयोजित माघ मेला क्षेत्र में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम गांव, गरीब, किसान, मजदूर और नौजवान के विकास के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

रोहित कुमार सिंह ने कहा कि युवा चेतना के संगठन को गाँव स्तर तक मजबूत करने के लिए हर बूथ 10 यूथ के फ़ार्मूला पर संगठन को सशक्त करने हेतु मंडल प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.

उन्होंने कहा कि भारत में युवाओं की आबादी 65 प्रतिशत से अधिक है. देश के प्रधानमंत्री को युवाओं के कल्याण हेतु राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन करना चाहिए.

रोहित सिंह ने कहा कि देश में बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार सृजन हेतु बिना ब्याज के सरकार को लोन देना चाहिए ताकि वो स्वावलंबी हो सकें. उन्होंने कहा कि हम जयप्रकाश, लोहिया और राजनारायण को मानते हैं इसलिए संघर्ष के माध्यम से किसान-नौजवान को उनका अधिकार दिलाने का प्रयास कर रहे हैं.

युवा चेतना प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान संगठनों से बात कर आंदोलन समाप्त करवा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में युवा चेतना का सम्मेलन प्रयागराज में होगा जिसमें पूरे देश के कार्यकर्ताओं का महाजुटान होगा और भविष्य की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा. रोहित सिंह ने कहा कि युवा चेतना उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने हेतु संकल्पित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here