Image credit: @psplofficial

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव का 66वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से लखनऊ पार्टी कार्यालय में मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच शिवपाल यादव ने केक काटा और सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी.

शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव आज लखनऊ में नहीं हैं, नहीं तो मैं सबसे पहले उनका आशीर्वाद लेता, उन्होंने कहा कि नेताजी हमारे दिल में रहते हैं. प्रसपा मुखिया ने कहा कि हमारी इच्छा है कि समाजवादी परिवार एकजुट हो और हम लोग साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ें. हमारी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है और रहेगी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग परिवार को एक नहीं होने देना चाहते हैं, मां सरस्वती उन लोगों को सद्बृद्धि दे. सबको पता है कि परिवार की एकजुटता में अड़चन डालने वाला कौन है.

Image credit: @psplofficial

शिवपाल यादव ने कहा कि लोग हमें भाजपा की बी टीम कहते थे, हम तो किसी की बी टीम न थे और न ही रहेंगे मगर हमें कहने वाले बीजेपी की ए टीम जरूर बन गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सभी समाजवादी विचारधारा वाले सभी दलों को एकजुट होना होगा.

पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम ने शिवपाल यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को मिलकर चुनाव में काम करना होगा और भाजपा को हराना होगा. जनता परिवर्तन चाहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here