पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से आम जनता का बजट बिगड़ने लगा है. भारत में पेट्रोल की कीमत 100 और डीजल की कीमत 90 के करीब पहुंच रही है. सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ रही हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से जब पत्रकारों ने तेल की बढ़ती कीमतों पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि मैं तो इलेक्ट्रिक वाला वाहन प्रयोग करता हूं, ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर है.

नितीश कुमार ने कहा कि फिलहाल तेल की कीमतें तो बढ़ी हुई हैं लेकिन अगर पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत न बढ़े और घट जाए तो सबको अच्छा लगेगा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों का असर तो सीधे तौर पर पर्यावरण पर ही होता है.

बता दें कि देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 पार कर गई है और डीजल भी 95 के आंकड़े को छू गया है. लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है.

सरकार ये कहकर पल्ला झाड़ रही है कि तेल की कीमतों का नियंत्रण हमारे हाथ में नहीं है. तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर अब विपक्ष सरकार को घेरने में जुट गया है और पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने की मांग कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here