प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से दिए गए ऑफर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी पार्टी बन चुकी है, हमारे कार्यकर्ता जल्द ही सड़कों पर उतरकर जनविरोधी नीतियों पर सरकार को घेरेंगे. हमारा मकसद भाजपा सरकार को सत्ता से उखड़ फेंकना है.

अखिलेश यादव के ऑफर पर शिवपाल यादव ने कहा कि कोई क्या कह रहा है हमें उसपर नहीं जाना है, ये सब बेकार की बात है. हमारा मकसद भाजपा को सत्ता से बाहर करना है और वो हम करके रहेंगे.

बता दें कि दिवाली मनाने सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि 2022 विधानसभा चुनाव में अगर सपा की सरकार बनी तो शिवपाल यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि यूपी विधानसभा चुनाव में हम जसवंतनगर विधानसभा सीट पर चाचा शिवपाल के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे.

image credit-getty

प्रसपा से गठबंधन या विलय को लेकर अखिलेश ने कहा था कि प्रसपा को एडजस्ट करने पर विचार किया जाएगा. ये पहली बार था कि जब अखिलेश यादव चाचा शिवपाल और प्रसपा को लेकर खुलकर कुछ बोले थे.

इससे पहले चाचा शिवपाल की तरफ से कई बार अखिलेश को ऑफर दिया गया मगर उन्होंने चाचा के ऑफर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अब देखना ये है कि क्या चुनाव से पहले अखिलेश चाचा शिवपाल को मना लेते हैं या दोनों अलग अलग चुनाव मैदान में उतरेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here