देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे उत्तर प्रदेश व हरियाणा में आज मौसम ने अचानक करवट ले ली है. आज तीनों राज्यों के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई और पारा गिर गया. अचानक हुई इस बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 15 और 16 नवंबर को यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

आज दोपहर से ही दिल्ली में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, देर शाम तक उत्तर प्रदेश के नोएडा, अलीगढ़, आगरा, शाहजहांपुर, हरदोई आदि इलाकों में बारिश हुई, कई जगहों से ओलावृष्टि की भी खबर है. यूपी के अलावा हरियाणा के हिसार में भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं.

मौसम के मिजाज में बदलाव से दिल्ली और उससे सटे राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है. हालांकि ये बारिश दिल्ली वालों के लिए वरदान भी साबित हुई. बारिश की वजह से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में फैला प्रदूषण कम हो गया. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया था.

बारिश की वजह से ठंड में इजाफा होगा. दिल्ली की सर्दी वैसे भी बहुत मशहूर है. नवंबर आधा बीत जाने के बाद भी दिन के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आया था मगर अब जल्द ही ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here