image credit-getty

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद पर तो नितीश कुमार की ताजपोशी तय हो गई है मगर उपमुख्यमंत्री पद पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. एनडीए की तरफ से अभी तक उपमुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया है, माना जा रहा है कि इन बार बिहार में दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं.

बीजेपी विधायक दल की बैठक में तारकिशोर प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार सुशील मोदी की जगह तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

Image credit- twitter @bjp

तारकिशोर प्रसाद का संबंध सीमांचल के कटिहार से तो रेणु देवी नोनिया समाज से तालुक रखती हैं और चौथी बार बेतिया से विधायक चुनी गई हैं. विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद तारकिशोर ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसका पूरी क्षमता के साथ निर्वहन करूंगा.

पूरे मामले पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा व संघ परिवार ने मुझे 40 सालों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला. आगे मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसका निर्वहन करूंगा, कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here