Image credit: social media

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी राजनैतिक दल अभी से गुणा भाग-कर सियासी बिसात बिछाने में जुट गए हैं. सत्ताधारी दल भाजपा में हलचल तेज हो रही है तो वहीं विपक्षी दल भी बैठकों पर बैठकें करने में जुट गए हैं.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की लगभग 150 विधानसभा सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. शिवपाल ने राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में उम्मीदवार तक घोषित कर दिए हैं जो अभी से अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं.

प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव का कहना है कि वो भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए किसी भी दल के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि कई दलों के साथ उनकी बातचीत चल रही है और जल्द ही हम समान विचारधारा वाले दलों को एक मंच पर लाने में कामयाब होंगे.

शिवपाल ने कहा हमारा प्रयास है कि समान विचारधारा वाले सभी दल एकजुट होकर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ें और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकें.

बता दें कि शिवपाल यादव ने समाजवादी से अलग होकर अपना दल बना लिया था. ये उनका पहला विधानसभा चुनाव है. शिवपाल सियासत के बहुत उम्दा खिलाड़ी हैं. उनका राजनीतिक अनुभव बहुत तगड़ा है. अब वो अपने मकसद में कितना कामयाब हो पाते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here