उत्तर प्रदेश में यास तूफ़ान का कहर अभी भी थमा नहीं है. सोमवार सुबह बादल छाने लगे. कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदला और कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गयी. जबकि रविवार को सुबह बादल रहने के बाद पूरे दिन मौसम साफ़ रहा था. धूप भी काफी तेज निकली थी.

गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हुई. जबकि सुल्तानपुर, अमेठी, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, अम्बेडकरनगर में मौसम साफ़ है.

सोमवार को सुबह अचानक मौसम ने करवट ली. जब तक लोग संभल पाते चक्रवाती आंधी चलने लगी. अँधेरा छा गया. इस दौरान कुछ देर के लिए जनजीवन रुक गया. करीब 15 मिनट तक तेज हवाओं के झोंकों के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. थोड़ी देर में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई.

तेज बारिश के बाद रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा. जलभराव से लोग पहले ही परेशान थे. अब अचानक बदले मौसम ने लोगों की समस्याएं और बढ़ा दीं. बिजली आपूर्ति फिर ठप हो गयी. दोपहर तक मौसम साफ़ होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि आंधी से अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. इससे पहले भी यास चक्रवात के चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here