IMAGE CREDIT-GETTY

मध्यप्रदेश के मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक समारोह में बदमाशों को खुली चेतावनी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि बदमाशों सावधान हो जाए, नहीं तो मामा तुम्हें धूल में मसल कर रख देगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीहोर के नसरुल्लागंज तहसील के आदिवासी बहुल्य गांवव भिलाई में वन अधिकार प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे इस कार्यक्रम का आयोजन बरेली आदिवासी समाज द्वारा किया रया था.

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने धर्म परिवर्तन कराने वालों को भी चेतावनी जारी की. उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग बाहर से आकर गड़बड़ करने की कोशिश कर रहे हैं वे इस दौरान धर्म परिवर्तन का कुचक्र चला रहे है. ध्यान रखना अगर बेटियों पर बुरी नजर ड़ाली तो मामा से कोई बुरा नहीं होगाय तुम्हारा मामा ये वचन देता है कि जब तक ये सांस चलेगा ये मामा तुम्हारे लिए जियेगा और तुम्हारे लिए ही मरेगा.

सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने गरीब आदिवासी लोगों को परेशान करने का काम किया लेकिन याद रखना कि टाईगर अभी जिंदा है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को नसीहत दी और कहा कि सुन लो कलेक्टर और कमिश्नर जब तक मामा सेवक है तो तु भी सेवक हो.

फर्जी कंपनियों को भी इस दौरान उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि फर्जी कंपनियां आकर पैसे खाकर चली गई. उनके नाम सांई प्रसाद और डाकू निकले. आप लोग चिंता ना करना मैंने सबकी नीलामी के आर्डर दे दिए हैं. गले में हाथ ड़ालकर गरीब का पैसा निकालकर लाउंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here