साल 2021 के मध्य में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी के अब उसकी पूर्व सहयोगी रही शिवसेना भी पूरे दमखम के साथ बंगाल चुनाव में उतरने के लिए कमर कस चुकी है. आज पार्टी की ओर से बाकायदा इसका औपचारिक एलान भी कर दिया गया.

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज एलान कर दिया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी भाग लेगी. संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद शिवसेना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं, जय हिंद जय बांग्ला.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना 100 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं.

शिवसेना ने इससे पहले साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी अपने 15 प्रत्याशियों को पश्चिम बंगाल के मैदान में उतार चुकी है. उस समय शिवसेना एनडीए का हिस्सा थी मगर उस समय पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली थी.

अब जबकि शिवसेना एनडीए से अलग हो चुकी है तो माना ये जा रहा है कि शिवसेना के आने से भाजपा को नुकसान हो सकता है. हालाकि शिवसेना अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी दल से गठबंधन करेगी इस पर सस्पेंस बरकरार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here