IMAGE CREDIT-GETTY

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच लगातार तल्खी बढ़ती जा रही है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हम अपने दम पर ही राज्य में सरकार बना सकते हैं. राउत का मानना है कि अगर शिवसेना इस बात का फैसला कर लेती है तो स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या बल भी मिल जाएगा.

जनता ने 50-50 फार्मूले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है. जनता शिवसेना का सीएम चाहती है और इस बात को लिखकर रख लीजिए कि शिवसेना का ही अगला सीएम महाराष्ट्र में होगा. गौरतलब है कि संजय राउत, गुरुवार को एनसीपी चीफ से मिलने उनके आवास पर गए थे. तभी से ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, उधर कांग्रेस नेता भी सोनिया गांधी से मिले हैं.

IMAGE CREDIT-GETTY

संजय राउत ने ट्वीट कर बीजेपी और इस समय मुख्यमंत्री रहें देवेंद्र फडनवीस पर भी निशा’ना साधा. अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि साहिब, अहं’कार मत पालिए, अहं’कार को इतना, वक्त के सागर में कई सिकंदर डू’ब गए. शिवसेना सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस से समर्थन ले सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here