समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ के दारूलशिफा में संपन्न हो गई. बैठक की अध्यक्षता व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने की व संचालन महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने किया. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सूद और प्रदीप जायसवाल भी मौजूद थे.

सपा व्यापार सभा की बैठक में 2022 विधानसभा चुनाव और व्यापारियों की समस्याओं पर गहन चर्चा हुई. ये तय किया गया कि 2022 चुनाव में अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है और कारोबारियों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना है.

सपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं से व्यापारियों का पलायन बढ़ा है, नोटबंदी और जीएसटी के बाद लॉकडाउन की वजह से व्यापारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारी और किसान विरोधी है, कानपुर जैसी औद्योगिक नगरी के स्वरूप को समाप्त किया जा रहा है.

बैठक में मण्डल वार व्यापारियों की समीक्षा का निर्णय लिया गया. तय हुआ की प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग सहारनपुर, मोरादाबाद, मेरठ मण्डल, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता कानपुर, लखनऊ, चित्रकूट, अयोध्या, देवपाटनी मण्डल.

प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सूद झांसी व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज व आगज़मगढ़ मण्डल की समीक्षा करेंगे व सपा नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे. सभी ने 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनवाने का संकल्प लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here