साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक रिकॉर्ड बना दिया है. मंधाना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती नजर आयीं. तेज गेंदबाज शबनम स्माइल के पहले ओवर में उन्होंने लगातार दो छक्के जड़े.

स्मृति ने 64 गेंदों पर 80 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की मदद से भारत ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त दी और 1-1 से सीरीज बराबर की. मंधाना का वनडे में यह 18वां अर्द्धशतक है.

बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इसके साथ ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना ने यह 10वां लगातार 50 से अधिक का स्कोर है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली क्रिकेटर बन गयी हैं.

मंधाना ने न्यूज़ीलैंड की सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोडा. बेट्स ने 9 बार 50 से अधिक का स्कोर चेज करते हुए बनाया. उन्होंने ये उपलब्धि 2015 से 2017 के बीच हासिल की थी. अब तक न तो महिला और न ही पुरुष क्रिकेट में ऐसा कोई कमाल कर पाया था.

सीरीज के पहले मैच में भारत को हार मिली थी. जबकि इस मैच में मंधाना व पूनम राउत के बीच हुई शतकीय साझेदारी और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर शानदार वापसी की है. गोस्वामी ने 10 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट झटके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here