उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. वोटरों के बीच शराब वितरण पर अंकुश लगाने की तैयारी पुलिस ने शुरू करदी है. शराब का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा. आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने ग्रामीण इलाकों के सभी शराब ठेकों के स्टॉक की जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए हैं.

रेंज के अंतर्गत आने वाले लखीमपुर, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और लखनऊ के पुलिस कप्तानों को ब्यौरा जुटाने के आदेश दिए हैं. सभी बीट इंचार्ज को आबकारी की टीम के साथ मिलकर इलाके के ठेकों में रखे स्टॉक का ब्यौरा जुटाना होगा.

सीमा से अधिक स्टॉक पाए जाने पर संबंधित संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आबकारी विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा. रेंज में आने वाले सभी चार जिलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. सभी चौकी इंचार्ज को ग्रामीण इलाकों में सौहार्द का माहौल बनाए रखने के लिए लोगों के साथ बैठक के निर्देश दिए गये हैं.

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अपराधिक तत्वों के लोगों को पाबंद किया जा रहा है. दर्जनों अपराधिक तत्वों के लोगों को पाबंद किया जा रहा है. असलहों का सत्यापन करवाकर जमा करवाने का कार्य भी जारी है. 100 से अधिक लाइसेंसी असलहों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें गठित की गयी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here