
विगत 12 अक्टूबर जनपद औरेय्या के जालौन चौराहा पर ट्रैवल एजेंसी रामप्रमोद पाल की दिन’दहा’ड़े ह’त्या के बाद पूरे अरौय्या में त’नाव की स्थिति रही. समाजवादी नेता अंशुल यादव, घनश्याम यादव और पाल समाज के नेता समरथ पाल ने पीड़ित परिवारीजनों को सांत्वना दी थी.
इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारीजनों के साथ हमेशा खड़े होने की बात कही थी. अब अखिलेश यादव के दिशानिर्देशानुसार इस ह’त्या की जांच के लिए जांच कमेटी बना दी गई, जिनको मात्र 4 दिनों के ही भीतर इसकी जमीनी हकीकत बतानी होगी.
इस कमेटी में रामपाल, पूर्व मंत्री जालौन, अनुल दोहरे, विधायक कन्नौज, दिलीप उर्फ कल्लू यादव(एमएलसी) हैं, जिनको उन 4 दिनों के ही भीतर इसकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.
गौरलतब है कि विगत 12 अक्टूबर को आपसी प्रतिस्पर्धा में फेल होने के बाद ह’त्या की बात सामने आई थी, इस दौरान पत्नी ने दी गई तहरीर में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पत्नी ने दी गई तहरीर में बताया है कि वह मुं. सत्तेशवर चौराहा के पास थाना व जिला औरेय्या की रहने वाली है.
उनके अनुसार उनके पति घर में ही ट्रैवल एजेंसी की काम करते हैं. इसके अलावा कई और वहां पर ट्रैवल एजेंसी मौजूद हैं. तथा कुछ दूरी पर प्रंमोद चौबे, रजोल दीक्षित भी एजेंसी खोले हुए हैं. पिछले कई दिनों से ये लोग एजेंसी को बंद करने की ध’मकी दे रहे थे.