उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से ही समाजवादी पार्टी के नेता योगी सरकार के निशाने पर हैं. सपा के दिग्गज नेता और रामपुर से सांसद आजम खान पर शिकंजा कसने के बाद अब सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को भी प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर दिया है.

बलरामपुर प्रशासन ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के साथ तीन और लोगों को उनके गैंग का सदस्य बताया है. इसमें मारूफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी और निजामुद्दीन का नाम शामिल है. आरिफ अनवर हाशमी और उनके गैंग पर धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेजों के सहारे सरकारी और निजी जमीनों हड़पने का आरोप है.

बीते दो महीनों में उनपर पांच मुकदमें दर्ज किए गए हैं. आरिफ अनवर हाशमी फिलहाल अभी जेल में हैं. एक मुकदमें में उनपर आरोप है कि उन्होंने सरकारी खलिहान की जमीन को कब्जा कर उसपर किसान बालिका इंटर कॉलेज बना दिया. इसके अलावा कई अन्य जमीनों पर अवैध तरीके से कबजा करने के आरोप हैं.

बता दें कि आरिफ अनवर हाशमी 2007 में सादुल्ला नगर और 2012 में दूसरी बार उतरौला से सपा विधायक बने. उनपर जितने भी मुकदमें दर्ज हैं उनमें अधिकतर में ये आरोप हैं कि उन्होंने कूट रचित दस्तावेजों के सहारे जमीनों पर कब्जा किया. इन मामलों की जांच के लिए राजस्व की टीम का भी गठन किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here