उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में अंदरखाने मची उथल-पुथल को लेकर अब विपक्षी दल सरकार को घेरने लगे हैं. उनका कहना है कि एक ओर कोरोना से लोग अपनी जान गवां रहे हैं और दूसरी ओर भाजपा चुनाव की तैयारियां कर रही है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय में अब बस जूता-चप्पल चलना बाकी है. एक एक पद, एक एक मंत्रालय के लिए सर फटौव्वल चल रही है.

उन्होंने कहा कि बंसल को योगी नहीं चाहिए, योगी को बंसल नहीं चाहिए और केशव को दोनों नहीं चाहिए, उधर केंद्रीय संगठन तलवार लिए खड़ा है, कब किसकी गर्दन कट जाए कुछ नहीं पता. ये आपदा में भाजपा है.

आईपी सिंह ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कुर्मी समाज से हैं इसलिए डॉ0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी जैसे उनका अपमान करने से बीजेपी कभी नही चूकती.

उन्होंने कहा कि बीजेपी में आम धारणा हैकि कुर्मी समाज इन्हें वोट नही देता है. सपा नेता ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्या ने लोक निर्माण विभाग से हजारों करोड़ रुपये लूटा है, इनकी 18 कामधेनु ग्रुप कंपनियां है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here