समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति को अटैच करने की तैयारी हो रही है. ये तैयारी प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. यह मामला रिवर फ्रंट के निर्माण में कथित 1500 करोड़ रूपये के घोटाले से सम्बंधित है.

मिल रही जानकारी पर विश्वास करें तो इस मामले को लेकर मंगलवार से कार्रवाई शुरू की जा सकती है. ईडी के अधिकारीयों का कहना है कि अब तक किए गए प्रोसेस पर इसे अमली जामा पहनाना जरुरी है. अधिकारी के मुताबिक अखिलेश यादव की चल और अचल संपत्ति की सूची तैयार कर ली गयी है, जिसे अटैच करना है.

गौरतलब है कि इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों ने इससे जुड़े इंजीनियरों की एक करोड़ रूपये की संपत्ति अटैच कर ली थी. सूबे की योगी सरकार ने रिवर फ्रंट सौंदर्यीकरण के मामले में तेजी लाने के साथ ही हुए घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.

हालांकि सीबीआई की जांच का कोई नतीजा अभी तक सामने नहीं आया है. अब प्रवर्तन निदेशालय जांच के बाद कार्रवाई की तैयारी में है. ईडी इस घोटाले में पीएमएलए के अधीन आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने में इसलिए सफल नहीं हो पायी क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इससे पहले ही करीब आठ अभियंताओं के खिलाफ आर्थिक अपराध और अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here