IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

कंगना रनौत और महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है.BMC द्वारा हाल ही में उनके दफ्तर में नोटिस चस्पा किए जाने के 24 घंटे बाद तोड़फोड़ शुरु की थी. ये लड़ाई अभी जारी है वहीं BMC का कहना है कि कंगना रनौत के खार स्थित घर यानि उनके फ्लैट के कई हिस्से भी गैरकानूनी रुप से बने हुए हैं.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कही ये बात

अब इस मामले में समाजवादी पार्टी भी कूद गई है. सपा प्रवक्ता ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी के जाने माने प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कंगना रनौत पर इशारो ही इशारों में हमला बोला है उन्होंने कहा कि क्या यूपी की गरीब बेटियों के लिए कोई आवाज नहीं उठाएगा लेकिन कंगन रनौत के लिए सब बोलेंगे. उन्होंने इस दौरान सवाल भी किया कि क्या उन्हीं के लिए आवाज उठाई जाएगी जिनके पास 100 करोड़ रुपये होंगे.

राज्यपाल से मिली कंगना

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिली, ये मुलाकात लगभग 45 मिनट तक चली, मुलाकात के बाद कंगना ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल कोश्यारी से न्याय की मांग की. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा कि मैं आम नागरिक के चलते राज्यपाल से मिली.

मैंने उनसे मेरे साथ हुए अन्याय पर बात की. उन्होंने मुझे बेटी की तरह सुना. कहा कि मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ है. हमें न्याय की दरकार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here