Image credit: social media

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर इतनी भीषण ठंड के बावजूद खुली सड़कों पर बैठे हुए हैं और सरकार ने ये कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

देश की तमाम विपक्षी पार्टियां भी किसान आंदोलन के समर्थन में हैं और सरकार से ये कानून वापस लेने का दबाव बना रही हैं. आज देश की राजधानी दिल्ली में कुछ छात्र संगठन किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए. ये छात्र कृषि कानूनों का विरोध करते हुए मार्च निकालने की तैयारी में थे.

दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस इलाके में बैरिकेटिंग कर धारा 144 लागू कर दी. छात्र मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च निकालना चाह रहे थे जिसे पुलिस ने रोक दिया.

पुलिस की रोक से गुस्साए छात्र वहीं धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने छात्रों का काफी समझाया, पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

बता दें कि किसान आंदोलन वाली जगहों के आसपास भी पुलिस का बहुत सख्त पहरा है. पुलिस ने कई लेयर की बैरिकेटिंग कर किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने का प्लान तैयार किया है.

इसके लिए कंक्रीट की दीवारें बनाई गई हैं और सड़कों पर कीलें लगा दी गई हैं. एहतियात के तौर पर प्रदर्शन स्थलों के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here